मंगलवार, 31 जुलाई 2012

कुछ की फितरत होती है ....

कुछ असभ्‍य चेहरों ने
लगा लिया है नक़ाब सभ्‍यता का
हर चेहरे पर है चेहरा
कई रूपों में मिलता है यह नक़ाब
कुछ की कीमत चुकानी होती है
कुछ को छीन लिया जाता है
कुछ विरासत में पा लेते हैं
...
क़ायदा पढ़ने की चीज़ नहीं होती
सिखाने की भी नहीं होती
क़ायदा जब मन कहता है तभी
बस करने को जी चाहता है किसी का
...
बदलना यूँ तो  आसान नहीं होता,
कुछ बदलाव हालात करा देते हैं
कुछ करते हैं समझौता खुद से
पर कुछ की फितरत होती है
बदल जाने की ...
...





9 टिप्‍पणियां:

  1. बदलना यूँ तो आसान नहीं होता,
    कुछ बदलाव हालात करा देते हैं
    कुछ करते हैं समझौता खुद से
    पर कुछ की फितरत होती है
    बदल जाने की ... यही सार है

    जवाब देंहटाएं
  2. तीनों क्षणिकाएँ गहन सोच लिए हुए है. बदलना, देखना, समझौता, दृष्टिकोण, सोच, समझ आदि जीवन की परिभाषा और दशा तय करते हैं. बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  3. कुछ असभ्‍य चेहरों ने
    लगा लिया है नक़ाब सभ्‍यता का
    हर चेहरे पर है चेहरा
    कई रूपों में मिलता है यह नक़ाब
    कुछ की कीमत चुकानी होती है
    कुछ को छीन लिया जाता है
    कुछ विरासत में पा लेते हैं

    ....आज का कटु सत्य...सभी क्षणिकाएं गहन जीवन दर्शाती और बहुत सार्थक...बधाई

    जवाब देंहटाएं
  4. सही कहा आपने कायदा सीखने की जरुरत नहीं होती और परिस्थितियाँ बदलने को मजबूर कर देती हैं ...
    तीनो क्षणिकाएं सुंदर !

    जवाब देंहटाएं
  5. बदलना यूँ तो आसान नहीं होता,
    कुछ बदलाव हालात करा देते हैं
    कुछ करते हैं समझौता खुद से
    पर कुछ की फितरत होती है
    बदल जाने की ... बहुत ही सहज शब्दों में कितनी गहरी बात कह दी आपने..... खुबसूरत अभिवयक्ति....

    जवाब देंहटाएं
  6. यह संक्रमण हर युग की दास्तान है।

    जवाब देंहटाएं