शनिवार, 19 सितंबर 2009

ओम व्‍यास जी की कविता मां स्‍कूली पाठ्यक्रम में


उज्‍जैन के हास्‍य व्‍यंग्‍य के प्रसिद्ध कवि स्‍व. ओम व्‍यास की प्रमुख कविता मां को अगले शिक्षण सत्र से स्‍कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा यह समाचार आज पढ़कर मन में एक सुखद अनुभव हुआ मध्‍यप्रदेश शासन का यह प्रयास स्‍वागतयोग्‍य एवं सराहनीय कहा जाएगा मुख्‍यमंत्री जी का यह कथन की कविता मां समाज को एक नया संदेश देती है जिसे अगले शिक्षण सत्र से माघ्‍यमिक स्‍तर के पाठ्यक्रम में शामिल किये जाने और उनके जन्‍म दिन 25 नवम्‍बर को प्रतिवर्ष यहां हास्‍य व्‍यंग्‍य का भव्‍य कार्यक्रम सरकार की ओर से आयोजित किये जाने की भी घोषणा की यह उनके लिए सही रूप से एक विनम्र श्रद्धां‍जलि होगी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें